Skip to main content

About







नमस्कार दोस्तों,
OSM फिजिक्स सेंटर मेरे माता-पिता द्वारा मुझ पर आशीर्वाद है । यह कोचिंग सेंटर मैंने उन्हीं के चरणों में समर्पित किया है । कई लोगों ने मुझे इस के बारे में पूछा है, मैं आप को बताना चाहता हूं कि, OSM मैंने अपने माता पिता के नामों से लिया है । O ओमप्रकाश मनेठिया, S से संतोष मनेठिया तथा M का मतलब उनके सरनेम से है । यहां आप लोगों को फिजिक्स के कुछ ब्लॉक तथा फिजिक्स की क्विज हल करने को मिलेगी । जिससे फिजिक्स को समझने में आपको आसानी रहेगी ।
हमें आशा है कि यह मंच आप लोगों को पसंद आएगा ।

आशीष कुमावत
B.Sc., B.Ed., M.Sc., Ph.D.(जारी है)
असिस्टेंट प्रोफेसर ऑफ फिजिक्स




Hello friends, The OSM Physics Center is blessed by my parents. I have dedicated this coaching center to them. Many people have asked me about this. I want to tell them that, "OSM" I have taken from my parents' names. O means Omprakash Manethia, S is Santosh Manethia and M is their surname. Here some blocks and quizzes of physics available. Which will make you easier to understand physics. We hope you will like this.

B.Sc., B.Ed., M.Sc., Ph.D.(going on)
Assistant Professor of Physics

Trending

Physics Quiz No-1 फिजिक्स के प्रश्नपत्र -1

General Physics | Physics Quiz | Physics questions.  जनरल फिजिक्स।  फिजिक्स क्विज।  फिजिक्स के प्रश्न।  Physics Quiz No-1 फिजिक्स के प्रश्नपत्र -1 Learn Physics फिज़िक्स सीखो  Loading… General Physics | Physics Quiz | Physics questions.  जनरल फिजिक्स।  फिजिक्स क्विज।  फिजिक्स के प्रश्न

Carbon Nanotube कार्बन नैनोट्यूब

कार्बन नैनोट्यूब, कार्बन नैनोट्यूब के प्रकार, SWCNs, MWCNs, नैनोट्यूब के प्रकार, संश्लेषण, नैनोट्यूब का उपयोग कार्बन नैनोट्यूब कार्बन नैनोट्यूब एक नैनो संरचना वाला बेलन होता है । जिसकी लंबाई व्यास की तुलना में काफी अधिक होती है । कार्बन नैनोट्यूब कई प्रकार के होते हैं जैसे मल्टीवॉल कार्बन नैनोट्यूब, सिंगल वॉल कार्बन नैनोट्यूब । 1. सिंगल वॉल कार्बन नैनोट्यूब का व्यास करीब 1 नैनोमीटर होता है । यह तीन प्रकार के होते हैं जिगजैग, आर्मचेयर तथा काइरल । 2. मल्टीवॉल कार्बन नैनोट्यूब में एक से ज्यादा दीवारें होती है । इन दीवारों के मध्य दूरी लगभग 3.3 अंगस्ट्रोम होती है । कार्बन नैनोट्यूब के कुछ विशेष गुण होते हैं । यह बहुत अधिक मजबूत होते हैं । विद्युत तथा ताप के उच्च चालक होते हैं । कार्बन नैनोट्यूब संश्लेषण निम्न विधियों द्वारा किया जा सकता है आर्क डिस्चार्ज, लेजर पृथक्करण, रासायनिक वाष्प जमाव (CVD) इत्यादि । कार्बन नैनोट्यूब का उपयोग विद्युत परिपथो, बैटरी, सोलर सेल, अल्ट्रा संधारित्र आदि के रूप में किया जाता है । Carbon Nanotube, Types of Carb

Popular