कार्बन नैनोट्यूब, कार्बन नैनोट्यूब के प्रकार, SWCNs, MWCNs, नैनोट्यूब के प्रकार, संश्लेषण, नैनोट्यूब का उपयोग कार्बन नैनोट्यूब कार्बन नैनोट्यूब एक नैनो संरचना वाला बेलन होता है । जिसकी लंबाई व्यास की तुलना में काफी अधिक होती है । कार्बन नैनोट्यूब कई प्रकार के होते हैं जैसे मल्टीवॉल कार्बन नैनोट्यूब, सिंगल वॉल कार्बन नैनोट्यूब । 1. सिंगल वॉल कार्बन नैनोट्यूब का व्यास करीब 1 नैनोमीटर होता है । यह तीन प्रकार के होते हैं जिगजैग, आर्मचेयर तथा काइरल । 2. मल्टीवॉल कार्बन नैनोट्यूब में एक से ज्यादा दीवारें होती है । इन दीवारों के मध्य दूरी लगभग 3.3 अंगस्ट्रोम होती है । कार्बन नैनोट्यूब के कुछ विशेष गुण होते हैं । यह बहुत अधिक मजबूत होते हैं । विद्युत तथा ताप के उच्च चालक होते हैं । कार्बन नैनोट्यूब संश्लेषण निम्न विधियों द्वारा किया जा सकता है आर्क डिस्चार्ज, लेजर पृथक्करण, रासायनिक वाष्प जमाव (CVD) इत्यादि । कार्बन नैनोट्यूब का उपयोग विद्युत परिपथो, बैटरी, सोलर सेल, अल्ट्रा संधारित्र आदि के रूप में किया जाता है । Carbon Nanotube, Types of Carb...
We are always ready to help you. physics